Homeताजा खबरेविकास संकल्प यात्रा में लगा शिकायतों का अंबार

विकास संकल्प यात्रा में लगा शिकायतों का अंबार

विकास संकल्प यात्रा में लगा शिकायतों का अंबार

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट/तिरोड़ी

ग्राम पंचायत गोरेघाट और बड़पानी में पहुंची विकास यात्रा । विकास यात्रा में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए l विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी नागरिकों की शिकायतों को बारी बारी से सुनी एवम तत्काल सचिव, बिजली विभाग, वन विभाग, आंगनवाड़ी की शिकायतों को तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया।

आंगनवाड़ी में लाड़ली बहना के लिए लेते है रिश्वत

ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी के सहायिकाओं पर आरोप लगाया कि लाडली बहना के फॉर्म भरने के लिए 200/ रु लिए जाते है तब विधायक महोदय द्वारा आंगनवाड़ी के सहायिकाओं से बात की तब उन्होंने विधायक को बताया कि यहां से कटंगी फॉर्म पहुंचाने के लिए पैसे लगते हम उसी के पैसे लेते है तब विधायक ने इसकी जानकारी लेने की बात कही।

हॉस्पिटल बंद करने दिया आवेदन

ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेघाट को बंद करने के लिए विधायक को दिए आवेदन जब विधायक ने पूछा की आखिर क्यू बंद करना है तब ग्रामीणों ने एक सुर में हॉस्पिटल के एएनएम द्वारा 2000 रु की मांग की जाती है लेकिन उक्त कर्मचारी नही होने से उनके बात करने की बात विधायक द्वारा कही गई।

शिक्षकों की हुई शिकायत

शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक संजय सरोतिया और राजू सरोटिया के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायत की गई जिसमे विधायक ने संजय सरोतिया एवम राजू सरोतिया को स्थान्तरण की बात कही गई।

अतिथि शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

  1.      शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोरेघाट के अतिथि शिक्षकों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर विधायक श्री गौरव पारधी को सामुहिक रूप से ज्ञापन दिया गया।

श्री पारधी ने कहा की माननीय प्रधान मंत्री जी ने सभी के लिए योजना शुरू है इसका लाभ दिलाने के लिए यह विकास संकल्प यात्रा का आयोजन प्रत्येक पंचायत में किया जा रहा है। पंचायत सचिव एवम सभी विभाग के अधिकारियों से कहा की कोई भी व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित न रहे और किसी को कोई भी परेशानी हो तो मुझे फोन के माध्यम से सूचित करे। कार्यक्रम समापन के पश्चात् समस्त ग्रामीणों को स्वल्पहार दिया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular