जिले भर में समारोह की दिखी रौनक
दमोह। नवरात्र पर्व के समापन उपरांत जिले भर में विभिन्न पंडालों में विराजी देवी प्रतिमाओं का विजय दशमी के दिन विसर्जन किया गया नगर में भी सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन की देखरेख में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के फुटेरा तालाब में किया गया। इस दौरान देर रात तक दुर्गा समिति के सदस्य अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह मैं सहभागिता निभाते रहे और भोर होने तक देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता रहा।
बारिश में भी दिखा चल समारोह का उत्साह
जहां एक और बदलते मौसम और झमाझम बारिश ने चल समारोह में खलल डालने का प्रयास किया, लेकिन देवी भक्तों की आस्था और अखाड़ों के प्रदर्शन ने चल समारोह के उत्साह और रौनक को कम नहीं होने दिया। बारिश के दौरान भी समितियों के सदस्य अपने अखाड़ों के साथ अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते रहे और देवी प्रतिमाओं को भी जयकारों के साथ विसर्जन के लिए आगे बढ़ते रहे।
दृश्य हटा चल समारोह के
अखाड़ों का किया गया स्वागत
वहीं दूसरी ओर प्रतिवर्ष की भांति सामाजिक संगठनों द्वारा अखाड़ों के स्वागत के साथ शील्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ उनका उत्साहवर्धन किया जाता रहा। एक और घंटाघर पर पूर्व विधायक आनंद श्रीवास्तव की स्मृति में आनंद उत्सव के रूप में अखाड़ों का स्वागत किया गया, वही बकौली चौराहे पर अग्रवाल समाज द्वारा अखाड़ों का अभिवादन किया गया।
पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं रही दुरुस्त
देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस व प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे जिसके चलते चल समारोह मार्ग को यातायात व्यवस्था के अनुसार सुगंध किया गया था और घंटाघर सहित पुराना थाना व अन्य मार्गों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे। इसके अलावा विसर्जन स्थल फुटेरा तालाब पर भी पर्याप्त रोशनी के साथ विसर्जन व सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। परंपरा अनुसार इमलाई की भारत माता और लोगों की महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही नगर के चल समारोह व विसर्जन का समापन हुआ।
वीडियो में देखें चल समारोह की झलकियां