Homeशिक्षाविद्यालय में छात्रों ने की ताला बंदी

विद्यालय में छात्रों ने की ताला बंदी

पन्ना जिले के समस्त महाविद्यालयो के परीक्षा परिणामो मे हो रही गडबडी को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने पन्ना छात्रसाल महाविद्यालय मे तालाबंदी एंव धरना प्रदर्शन करके माननीय कुलपति महोदय, कलेक्टर महोदय, आयुक्त शिक्षा विभाग के नाम प्राचार्य महोदय के द्वारा ज्ञापन सौंपा एंव प्राचार्य महोदय ने आसवान दिया की जल्दी से जल्दी परीक्षा परिणामो मे सुधार करवाया जाऐगा ज्ञापन मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे अभाविप के जिला सह संयोजक नीतेन्द खटीक जी, विक्रन्त सिंह सैगर जी , दुर्गेन्द पाठक जी , भूपेंद्र यादव जी , मुस्कान खरे जी एंव पन्ना नगर इकाई के समस्त दायित्वान कार्यकर्ता एंव छात्र / छात्राए उपस्थित रही

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular