*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो॰=9412463163*
*विधानसभा फरीदपुर भाजपा विधायक ने स्वास्थय मेले का फीता काटकर किया शुभारम्भ*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां आज प्रदेश की जनता को विभिन्न्न योजनाओं के लाभ एवँ योजनाओं की जानकारी हेतु प्रदेश भर में ब्लाक स्तर पर स्वास्थय मेलों का आयोजन किया गया जिसके चलते जिला बरेली के ब्लाक फरीदपुर में भी स्वास्थय मेले का आयोजन किया गया मेले के शुभारम्भ को कुँवर महाराज सिंह सदश्य विधान परिषद रामपुर,कीर्ति कश्यप,सीएमओ बरेली बलबीर सिंह और मुख्य रुप से डा0,श्याम विहारी लाल भाजपा विधायक फरीदपुर उपस्थित रहे जहाँ भाजपा विधायक व कीर्ति कश्यप ने फीता काटकर स्वास्थय मेले का शुभारम्भ किया।मेले को चिकित्साधिक्षक फरीदपुर वाषित अली व स्वास्थय टीम द्वारा व्यवस्थित किया गया जहाँ विभिन्न विभागों के स्टालों पर सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।मेले में हजारों लोगों ने भाग लेकर जानकारी हाँसिल की तो वहीं डेड हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ उठाया।मंच पर मंचाशीन रहे सीएमओ बलबीर सिंह ने प्रथम सम्बोधन के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभांशों की संक्षेप्त जानकारी दी।वहीं महिलाओं द्वारा अधिक मात्रा में भाग लेने पर कीर्ति कश्यप ने महिलाओं की सराहना करते हुए विस्तृत जानकारी दी तथा भाजपा विधायक ने योजनाओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के निर्देश दिए।सम्बोधन के पश्चात सभी मंचाशीनों ने मेला स्थल पर लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया जहाँ खामियां पाए जाने पर विभिन्न कर्मियों को फटकार लगाई और ही कुछ दिनों में चार्ट रिकार्ड बनाकर न दिखाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं किन्तु मेले में मौजूद रहे खाद्य विभाग के क्षेत्राधिकारी सचिन सिंह के स्पष्ट जबाब ने सन्तुष्ट किया।
1. वाइट में–फरीदपुर भाजपा विधायक प्रो0,श्यामबिहारी लाल।