विधि-विधान व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु भवन के विस्तारीकरण का भूमिपूजन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
*अखंड डहरवाल कलार समाज समिति के निवेदन पर विधायक चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु भवन के विस्तार के लिए 60 लाख निधी दी गई जिसका भूमिपूजन पूर्व विधायक डॉ.मिलिंद माने,पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष मनपा, वीरेंद्र कुकरेजा,प्रमिला मथरानी,मंडल अध्यक्ष,संजय चौधरी,समाजसेवक चंद्रपाल चौकसे,डॉ.बी.आर.काकपुरे, डॉ.संजयकुमार थटेरे,डॉ.सरिता माने,चितरंजन डहरवाल,नरेश उचिबगले,दौलत कुंगवानी कैनरा बैंक के मैनेजर रामटेके साहब व उपस्थित गणमान्यो के हस्ते संपन्न हुआ। भूमिपूजन से पूर्व पंडित कन्हैया शास्त्री व पंडित सुदामा पांडे द्वारा पूरे विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी तत्पश्चात समिति पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। पूर्व विधायक डॉ मिलिंद माने, वीरेंद्र कुकरेजा,संजय चौधरी व समाजसेवक चंद्रपाल चौकसे ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए विधायक चंद्रशेखर बावनकुले का आभार व्यक्त करते हुए समिति पदाधिकारियों के कार्य की सराहना की व भविष्य में भी आवश्यकतानुसार हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए संपन्न हुए भूमिपूजन की शुभकामना दी।अध्यक्ष खेलेंद्र बिठले ने प्रस्तावना रखते हुए बताया यह निधि समिति के पदाधिकारियों के निरंतर प्रयास से प्राप्त हुई है जिससे पूरे समाज में खुशी व हर्षोल्लास का माहौल है। यह सफलता किसी व्यक्ति विशेष की नहीं संपूर्ण कलार समाज की है जिसमें विधायक डॉ.मिलिंद माने,वीरेंद्र कुकरेजा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है,यह भवन समाज की उन्नति लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोषाध्यक्ष शेखर डहरवाल ने इस कार्य को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसमें सहकार्य करनेवाले सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केशवराव पारधी,मनोज सकरगड़े,विशाल टाले,दुर्गेश मंडलेकर,रामेश्वर बिटकुरे,अनिल बाविस्टाले,संदीप डहरवाल,दयाराम मंडलेकर,लक्ष्मीप्रसाद डहरवाल, जयदेव डहरवाल,किशोर टाले,सुखदेव चौरागड़े,ललित टाले,महेश शिवने, राजन कटकवार,त्रिलोकीनाथ शिवहरे,निमेश चौरागड़े,वार्ड अध्यक्ष, विशाल साखरे,जगदीश वंजानी,खुशाल डोईफोड़े के साथ बड़ी की संख्या में पदाधिकारी,मातृशक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित थे।*