सीतापुर
विभिन्न अभियोग/वाद से संबंधित कुल 07 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-06.04.2023
पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना तंबौर व बिसवां पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियोगो में वांछित कुल 02 अभियुक्त व थाना कोतवाली नगर, बिसवां व महोली की पुलिस टीम द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 04 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-
1. थाना तंबौर पुलिस द्वारा वांछित गिरफ्तारः – थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 111/23 धारा 147/148/149/504/332/353/307/336/341 भादवि में वांछित अभियुक्त इकराम पुत्र सहरयार नि. मो.नवाबशाहपुरवा कस्बा व थाना तंबौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
2. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तारः – थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वाद सं. 3460/16 में वारण्टी श्रीमती कुसुमा पत्नी रामनरायन नि0 बट्सगंज थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
3. थाना बिसवां पुलिस द्वारा 04 वांछित/वारंटी गिरफ्तारः – थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 3868/22 में 03 वारण्टी 1. रमेश पुत्र पुतान 2.शनि पुत्र किशोर 3.किशन पुत्र पुतान निवासी गण ग्राम अलीवक्शपुरवा मजरा पुरैनी थाना बिसवा जिला सीतापुर तथा मु0अ0सं 137/2023 धारा 379/411 भादवि व धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त संजय पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम किरतापुर थाना सकरन जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
4. थाना महोली पुलिस द्वारा वारंटी गिरफ्तारः – थाना महोली पुलिस टीम द्वारा केस नं. 6261/17 में वारंटी रविंद्र पुत्र स्वं. राजकिशोर नि0 कस्बा व थाना महोली सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला सीतापुर