विराट डहरवाल का नवोदय में हुआ चयन
गोरेघाट/तिरोड़ी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत कन्हडगांव निवासी शिक्षक का सुपुत्र विराट डहरवाल का नवोदय विद्यालय में चयन होने से परिवार तथा डहरवाल समाज में हर्ष व्याप्त है। विराट डहरवाल पिता कमल डहरवाल(शिक्षक) माता श्रीमती भावना डहरवाल महकेपार के स्कूल भारतीय विद्या निकेतन में अध्ययनरत था विराट डहरवाल ने इसका श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया है एवं भारतीय विद्या निकेतन के समस्त शिक्षकों ने विराट को आशीर्वाद दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।