विशेष तरीके से जन्मदिवस मनाकर दिया सेवा का संदेश
जन्मदिन पर अस्पताल पहूंचकर रोगियों को किया फल एवं जूस का वितरण
लांजी। अक्सर लोग अपने जन्मदिवस पर तरह-तरह के आयोजन करते हैं और यहां वहां फिजूल खर्च करते हुए जन्मदिवस मनाते है। परंतु समाज में कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने जन्मदिवस पर अपनी स्वयं की खुशी न मनाते हुए लोगों के बीच अपनी खुशी ढूंढते हुए उन तक पहंूच जाते है। इसी प्रकार की मिसाल पेश करते हुए अपने पुत्र अंश बुढ़ावने के जन्मदिन के मौके पर लांजी तहसील अंतर्गत बेनेगांव निवासी दीपेश बुढ़ावने अपने परिजनों के साथ लांजी के सिविल अस्पताल पहूंचे और वहां पोषण आहार के लिए अस्पताल पहुंची महिलाओं और बच्चों को फल एवं जूस वितरण किया। श्री बुढ़ावने के इस सेवा कार्य से प्रभावित होकर सभी सिविल अस्पताल पहुंची माता बहनों सहित बुजुर्गों से बालक अंश बुढ़ावने को भरपूर प्यार और दुलार किया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की तथा दीपेश बुढ़ावने को उनके इस सेवा कार्य के लिये धन्यवाद भी दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद बच्चों के बीच बालक अंश बुढ़ावने द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा उपस्थित सभी लोगों से आर्शीवाद प्राप्त किया।
*विशेष तरीके से जन्मदिवस मनाकर दिया सेवा का संदेश*
RELATED ARTICLES