* विश्व को शांति का संदेश देने वाले तथागत बुद्ध के जन्म जयंती दिवस बौद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर दुनिया भर में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं हर्ष खुशियां और उत्साह का माहौल बनाया जाता है विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाया जाता है इसी दिशा में समाज हित में आम लोगों तक सुविधा मुहैया कराने के लिए
शीतल प्याऊ का शुभारंभ* किया गया।
बोनकट्टा: बढ़ती गर्मी में राहगीरों और आम जनता को पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम बोनकट्टा मे कटंगी/खैरलांजी क्षेत्र के युवा नेता और समाजसेवी इंजी. प्रशांत भाऊ द्वारा बस स्टैंड बोनकट्टा में शीतल जल “प्याऊ” का शुभारंभ किया गया.!
उक्त प्याऊ के शुभारंभ से आने जाने वाले राहगीरों और आम जनों को तपती गर्मी में पानी पीने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और वह प्याऊ मे पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकते है.! प्याऊ के शुभारंभ पर ग्रामवासियों ने प्रशांत भाऊ के इस सेवाभावी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रशांत भाऊ के साथ प्रदीप नंदनवार, मुरलीधर लोधी, विनोद डहरवाल, डॉ. घोलसे जी, विलास मालाधरे, रामू झोड़े, राजू सोनवाने, गुलाब जमधाड़े, गजानंद निमजे, राहुल खुने, राधेश्याम भाजीपाले, रामचंद बोकड़े, अशोक देरकर, हरेंद्र जमधाडे, अरविंद झोड़े, सुनिल कुर्वे, अशोक झोड़े, संजय बिंझोडे, संजय चौकसे तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे.!
वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर प्रशांत भाऊ मेश्राम के द्वारा लगातार क्षेत्र में किए जाने वाले परोपकारी कार्य शिक्षा स्वस्थ है व समाज के उपयोग में आने वाले समाजसेवी कार्यों के लिए आप जाने पहचाने जाते हैं कटंगी तिरोड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्याऊ के शुभारंभ से क्षेत्र में हर हर्ष व्याप्त है।