HomeMost Popularविश्व जनसंख्या दिवस पर लालबर्रा कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस पर लालबर्रा कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस पर लालबर्रा कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा के द्वारां आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत जनभागीदारी से जन आंदोलन कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी के अन्तर्गत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से की गई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. खण्डायत की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे के नेतृत्व में किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. निर्मल किर्ती गेंडाम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर सरकारो के साथ-साथ समाज को प्रयास करने की जरूरत है। डॉ. पल्लवी जाटव ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिये प्रयास करना चाहिए। डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे ने कहा कि विश्व में बढती आबादी से मानव संसाधन एवं प्राकृतिक संसाधन पर अत्यधिक दबाव बढता है जिससे असंतुलित विकास होता है एवं पर्यावरणीय संकट बढ जायेगा । इस कार्यक्रम में श्री मिताराम लिल्हारे एवं श्री मनीश शिवहरे ने भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए विचार व्यक्त किये। अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान प्राचार्य डॉ.एस.के खण्डायत ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए हमे नैतिक जिम्मेदारी लेनी होगी तथा बेहतर विकास के लिए आगे आना होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संदीप चौरसिया, डा.आशिष बागडे, श्रीमती अनिभा शरणात, श्रीमती माधुरी पुसे, श्रीमती आशा कारे, श्रीमती शिलावंती मसकरे, डा. विवेक कुमार खरगाल, श्री यादोराव राजुरकर, श्री वेंकट नगपुरे, श्री पीतम मुरते, श्री रामदयाल मथारे, श्रीमती वंदना कुर्वे आदि का विद्यार्थियों सहित महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ.क्रान्ति जैन द्वारा किया गया।
संलग्न फोटो क्रमांक-009 से 010
समाचार क्रमांक/132/1051/2022/पटले

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular