HomeMost Popular*विश्व हिंदू परिषद् बंजरग दल जिला गाजियाबाद देहात की बैठक सम्पन्न ...

*विश्व हिंदू परिषद् बंजरग दल जिला गाजियाबाद देहात की बैठक सम्पन्न हुई*

*विश्व हिंदू परिषद् बंजरग दल जिला गाजियाबाद देहात की बैठक सम्पन्न हुई*
*जिसमे गाजियाबाद विभाग संगठन मंत्री अंकुर जी ने नए दायित्वों की घोषणाये की*
*भारत माता की जय और वंदेमातरम् के उदघोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई*

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के लोनी
मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला ग़ाज़ियाबाद देहात की संगठन के विस्तार हेतु संगठन की रचनात्मक बैठक एवं आगामी कार्यक्रम के लिए बैठक का आयोजन महाशयचंद्र फार्म हाउस नियर बंथला फ्लाईओवर पर सुबह नौ बजे प्रार्थना के साथ शरूआत की गई ।बैठक की अध्यक्षता जिला गाजियाबाद देहात अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने की। जिसमे गाजियाबाद विभाग संगठन मंत्री अंकुर जी ने नए दायित्वों की घोषणा में राहुल नागर जिला सहसयोंजक, नीरज जिला सत्संग प्रमुख,संदीप गुप्ता जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, मुकेश त्यागी सह जिला समरसता प्रमुख, सोनू राजपूत सह गोरक्षा प्रमुख बंजरग दल की है।एवम नए घोषित प्रखंडो के नए पालक इस प्रकार है:नीरज महर्षि बाल्मीकि प्रखंड,सनी शहीद भगत सिंह प्रखंड, राहुल नागर व रवि चन्द्र शेखर आजाद प्रखंड, पंडित जय भोले व संदीप गुप्ता वीर हकीकत राय प्रखंड, अंकित नागर व हरदीप सिंह महर्षि रविदास प्रखंड, नरेंद्र डेटा वीर शिवाजी प्रखंड, धनलाल द्विवेदी भरत प्रखंड, भोपाल प्रधान सम्राट मिहिर भोज प्रखंड, विकास राणा मुरादनगर, अंकित जी धुमेश्वर प्रखंड, नवीन मोदीनगर, अमित भोजपुर । बैठक मे मुख्य अतिथि गौ रक्षा प्रमुख मेरठ प्रांत मिलन सोम ने बैठक मे कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा की और संगठन और हिंदुत्व की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तत्पर प्रयास करने को कहा। वही जिला मंत्री पंडित जय भोले ने बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक अनुशासन का पाठ पढ़ाया।जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने सभी को एकजुट होकर हिंदुओं और सनातन संस्कृति के लिए कार्य करने को कहा और जिला संयोजक हरदीप सिंह ने समाज मे जातिगत भेदभाव से उपर उठने का आवाहान किया। और जय श्री राम व भारत माता की जय के साथ बैठक का समापन हुआ।
संदीप गुप्ता
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद् जिला गाजियाबाद देहात

पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट लोनी जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जन्मभूमि टाइम की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular