HomeMost Popularविसाग बॉयोफ्यूल्स प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क परिवार आरोग स्वास्थ्य शिविर...

विसाग बॉयोफ्यूल्स प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क परिवार आरोग स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित

विसाग बॉयोफ्यूल्स प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से
निःशुल्क परिवार आरोग स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित

बालाघाट 

कलेक्टर श्री मृणाल मीना शुक्रवार को विसाग बॉयाफ्यूल्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा खापा में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से निःशुल्क परिवार आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए। शिविर में जिले के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बीएम शरणागत, डॉ. अंकित राणा, डॉ. प्रशांत पिंचा, डॉ. शिव पंवार, डॉ. भारती सुराना, डॉ. देशपांडे, डॉटर कमलेश जोड़ बीएमओ वारासिवनी डॉ उमेश शर्मा डॉ. आनंद नागदेवे और डॉ. हरिचंद नागेश्वर ने, क्षेत्र के लगभग 400 बच्चो, युवा, महिला, पुरूष और बुजुर्गो की संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें 25 ग्रामीणों को मोतियाबिंद होने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उन्हें कंपनी के सहयोग से देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया है। जहां उनका ऑपरेशन, आवागमन और भोजन का खर्च कंपनी प्रदाय करेगी। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विवेक विक्की पटेल और पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, कलेक्टर मृणाल मीणा, महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारी सोहन वैद्य के आतिथ्य में किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में हद्रय रोग, जनरल मेडिसिन, आंखो की जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, फेफड़ो की जांच, नाक, कान, गले की जांच, मानसिक चिकित्सा, चर्मरोग की जांच, हड्डी रोग, स्त्रीरोग की जांच, एक्यप्रेशर चिकित्सा, योग चिकित्सा और बच्चों की जांच की गई। इसके अलावा सभी के ब्लेड प्रेश, शुगर, ईसीजी, ऑक्जीजन लेवल, मोतियाबिंद ऑपरेशन, फेफड़ो और नाक, कान, गला की जांच निःशुल्क की गई। कंपनी ने कहा कि जो भी गंभीर बीमारी से मरीजों को चिन्हित किया गया है, उनका आगामी समय में पूरी चिकित्सा करवाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular