HomeMost Popular*वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में नेशनल स्पोर्ट्स डे का...

*वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में नेशनल स्पोर्ट्स डे का आयोजन*

*वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में नेशनल स्पोर्ट्स डे का आयोजन*


तिरोडी-वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर नेशनल स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया इसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया यह गतिविधियां बैडमिंटन 100 मीटर रन, खो खो, कबड्डी आदि में हर्षोल्लास से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं स्थान प्राप्त किया। जिसमें डिस्क थ्रो में प्रथम स्थान अल्काअमूले द्वितीय स्थान आशा नागारे, तृतीय स्थान प्रियंका नागेश्वर ने प्राप्त किया। एवं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रियंका, महक शेख, खुशी सोनी, पायल कावड़े, दीक्षा वन्सोड़, खुशबू पारधी, निकिता मोरे, संध्या कठौते, रवीना हिवारे, वर्षा नेवारे, प्रियंका नागेश्वर, शिवानी गौतम, अल्काअमूले, श्यामलता पन्द्रे, सुषमा नंदा, आदि ने हिस्सा लिया एवं स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नैनवती धारने. सहा. प्राध्यापक डॉ. रानी सोनी, डॉ. अश्वनी सातनकर, डॉ. आकांक्षा मेश्राम, डॉ. अरुण कुमार शिंदे, डॉ. योगेश सोनोने, हितेश कुमार उके, सुरेश गिरी, कृति मरावी, विशाल दमाहे, प्रदीप चौरे, अनंत कुमार साकेत एवं क्रीड़ा अधिकारी कविता क्षीरसागर के द्वारा कार्यक्रम को सफल संचालन किया गया एवं प्राचार्य के उद्द्बोधन में छात्र छात्राओं को खेलों के महत्व एवं खेलों में जागरूकता तथा खेलों का स्वास्थ्य से संबंधित प्रभाव आदि को बताया गया।
तिरोडी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular