*वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में शिक्षक दिवस मनाया गया*
तिरोडी-दिनांक 05-09-2022 को वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस दिन को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस की याद पर आयोजित किया जाता है। इसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया यह गतिविधियां गीत गायन ,भाषण, स्वल्पाहार ,एवं प्राकृतिक पुष्प युक्त गुलदस्ता, देकर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों का छात्र- छात्राओं द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं द्वारा बड़े ही उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया
इसमें शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने-अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नैनवती धारने. सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ सहा. प्राध्यापक डॉ. रानी सोनी, डॉ. अश्वनी सातनकर, डॉ. आकांक्षा मेश्राम, डॉ. अरुण कुमार शिंदे, डॉ. योगेश सोनोने, हितेश कुमार उके, सुरेश गिरी, कृति मरावी, विशाल दमाहे, प्रदीप चौरे, अनंत कुमार साकेत , क्रीड़ा अधिकारी कविता क्षीरसागर दिलीप जाम्बुलकर, सोनू यादव,देवेंद्र मेश्राम उपस्थित रहे।
तिरोडी से अमित जैन की खबर