वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/ तिरोड़ी
ग्राम पंचायत गोरेघाट निवासी डॉक्टर हितेश धन्नूलाल डहरवाल इन्होंने वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया । उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेघाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट में प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने, श्री अजय लांजेवार शिक्षक की उपस्थिति में, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकेपार डा जगजीवन मेश्राम की उपस्थिति में, पुलिस चौकी महकेपार में श्री धुर्वे जी की उपस्थिति में, सब पावर हाउस महकेपार में लाइन मेन श्री विकास कुम्हरे तथा सोनवाने जी राजकुमार जी की उपस्थिति में तथा अन्य जगहों पर अलग-अलग स्थान पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें उनके मित्र श्री रमन बिटले, कृष्ण कुमार उचबगले, देवी लाल जामुनपाने, सुशील उचबगले, विकास कुम्हरे, राजकुमार, नंदकिशोर जामुनपाने उपस्थित होकर इस वृक्षारोपण में विशेष रूप से सहयोग किया। डा हितेश डहरवाल ने पौधे लगाकर सभी को संदेश दिए की हमे अपने जन्म दिन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि हमारी प्रकृति को हम बचा सके।