महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आगमन को लेकर मंत्री कावरे व अधिकारीयो ने लिया जायजा
बालाघाट/परसवाङा- मुख्यालय परसवाङा के शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय मे 8 मई को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आगमन होने जा रहा है ! जिसके चलते जिले के सभी आला अफसर
परसवाङा महाविद्यालय मे तैयारीयो को लेकर मुस्तैद है ! महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आगमन पर शासकीय दुर्गावती महाविद्यालय परसवाङा तथा ग्राम पंचायत डोंगरिया के ग्राम लच्छीटोला मे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही देवसिह पिता तुलसीराम उइके के घर पर भी व्यवस्थाओ को दुरूस्त करने पहुचे ! इस दौरान वहाँ की व्यवस्थाओ का जायजा लिया ! वही आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने जिले की जनता से कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की है !
मंत्री कावरे सहित जिले के आलाअधिकारियों ने लिया जायजा – परसवाङा के शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय मे महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आगमन को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने महाविद्यालय के प्रांगण मे हो रही तैयारी को देखा वही चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों को निर्देश दिये ! इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के सभा मंच की व्यवस्था को देखा साथ ही सभा मंच के पीछे बनाये जा रहे ग्रीन रूम मे कौन कौन से व्यवस्था की गई है उसका जायजा लिया ! इस दौरान पंङाल के सम्मुख बनाये जा रहे विभिन्न विभागो द्वारा लगाये जा रहे 50 स्टाल की व्यवस्था कैसी की गई है उसका जायजा लिया ! इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को द्वारा महामहिम को दिये जाने वाले गाॅड आफ आनर के स्थल का चयन किया !
हितग्राही के आवास का किया निरीक्षण-
विधान सभा परसवाङा के विधायक रामकिशोर कावरे सहित कलेक्टर डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, मुख्य कार्य पालन अधिकारी विवेक कुमार, एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जगदेव शर्मा, तहसील नितिन चौधरी, सहित आदि अधिकारीओ ने ग्राम लच्छीटोला के पीएम आवास के हितग्राही देवसिह तुलसीदास उयके के घर पर व्यवस्थाओ देखा।
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए परसवाड़ा से राकेश मिश्रा की रिपोर्ट