HomeMost Popularशपथग्रहण के साथ ही कर्रापुर नगर परिषद को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने...

शपथग्रहण के साथ ही कर्रापुर नगर परिषद को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दीं करोड़ों की सौगात

विजय निरंकारी सागर –

सागर 01 नवबंर 2022
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कर्रापुर की नवनिर्वाचित नगर परिषद को शपथग्रहण समारोह में ही करोड़ों रुपए की सौगातें दी।ं जिनसे कर्रापुर क्षेत्र के व्यवस्थित विकास की शुरुआत हो सकेगी। मंत्री  सिंह ने कहा कि नगर परिषद बनने से कितने लाभ होते हैं, यह परिवर्तन शीघ्र ही यहां दिखाई देने लगेगा।
मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों के शपथ ग्रहण के मंच से घोषणा की है कि कर्रापुर नगर परिषद के अंतर्गत 575 पीएम आवासों का जीआईएस सर्वे दस दिवस में किया जाकर पंद्रह दिवस के भीतर हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत कर खातों में राशि डाल दी जाएगी। प्रत्येक हितग्राही को तीन किश्तों में 2.5 लाख रुपए की राशि भवन निर्माण के लिए मिलेगी। मंत्री श्री सिंह ने कर्रापुर नप की पेयजल की समस्या के स्थाई हल के लिए 26.46 करोड़ रुपए मंजूर किए। नगरपरिषद को विशेष निधि के रूप में दो करोड़ रुपए दिए जाएंगे और अतिरिक्त खर्चों के लिए प्रतिमाह 20 लाख रु नगरपरिषद कर्रापुर को मिलेंगे। मंत्री श्री सिंह ने यहां एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर ट्राली, 5 पेयजल टैंकर, दो चलित शौचालय, 5 कचरा गाड़ी ,एक वेक्यूम इंटीरियर खरीदने के लिए कुल 1.08 करोड़ रु स्वीकृत किए। कर्रापुर में एक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्री  सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के 153 ग्रामों में समूह नल जल योजना के माध्यम से उल्दन बांध परियोजना से घर घर टोंटी द्वारा पेयजल पहुंचाने की 253 करोड़ की योजना पर काम शुरू हो चुका है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अमृत मिशन के माध्यम से कर्रापुर में पार्क और स्टेडियम बनाए जाएंगे।
मंत्री सिंह ने शपथ लेकर कार्य आरंभ करने पर शुभकामनाएं देते हुए अभिमान न करने की नसीहत भी दी। मंत्री  सिंह ने कहा कि प्रत्येक पार्षद का कर्तव्य है कि वह दिन में दो घंटे वार्ड में अनिवार्य रूप से समय दे और जनता की सफाई,पानी,बिजली जैसी समस्याओं का निराकरण करे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी और यहां के नागरिक संकल्प कर लें कि एक साल के भीतर हमें कर्रापुर नगर परिषद को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना है। आप सभी तय कर लें तो यह संकल्प एक साल में पूरा हो जाएगा और गंदगी के साथ बीमारियों से भी निजात मिल सकेगी।
मंत्री  सिंह ने कहा कि कर्रापुर नगर परिषद के गांव गांव से मेरे परिवार का सैकड़ों सालों का संबंध रहा है। यहां आकर मुझे आत्मीय प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पीएम आवास बनने से कर्रापुर की पूरी अर्थव्यवस्था में तेजी आ जाएगी। यह राशि सीधे आप सभी के खाते में आएगी किसी को मध्यस्थ बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे सर्वे होता जाएगा सभी हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत होते जाएंगे। उन्होंने फुटपाथ दूकानदारों से नगर परिषद कर्रापुर के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत बिना ब्याज के दस हजार रुपए की राशि लेकर छोटे व्यवसाय आरंभ कर और बड़े ऋण लेने की योजना के आवेदन करने को कहा।

शपथग्रहण समारोह के आरंभ में सरस्वती शिशु मंदिर की कन्याओं ने सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशासक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीरा गुलाब, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा शैलेन्द्र सिंह व सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह व विधायक प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभू दयाल पटेल, नगर निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, मकरोनिया नपा अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, गोविंद सिंह एडवोकेट, डा सुखदेव मिश्रा, जाहर सिंह, इंदु चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह श्याम तिवारी, महेश नेमा राहुल साहू, नवीन भट्ट , मंडल अध्यक्ष दिलीप नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आम नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular