शराब दुकान के सामने ठेकेदार पिला रहा शराब
बेच रहे पानी पाउच, रेट लिस्ट भी गायब, नहीं दिए जा रहे बिल
गोरेघाट संवाददाता.
कटंगी शहर में बस स्टैंड के बगल में संचालित और सिनेमा चौक के पास स्थित शराब दुकान में इन दिनों ठेकेदार की मनमानी देखने को मिल रही है. दरअसल राज्य सरकार ने नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों के बगल में संचालित होने वाले अहातो को बंद करवा दिया है. मगर शराब दुकान के कर्मचारी दुकान के सामने ग्राहकों को शराब पिला रहे हैं. इतना ही नहीं यहां नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब दुकानों में पानी पाउच और गिलास बेची जा रही हैं. शराब खरीदने वाले ग्राहक दुकान से शराब खरीद रहे हैं और दुकान के सामने खड़े होकर ही दिनदहाड़े शराब पी रहे हैं. कटंगी नगर में शराब दुकान के ठेकेदार नियमों को दरकिनार करते हुए दुकान का संचालन कर रहे हैं जैसा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सितंबर 2021 में शराब के साथ बिल देने का नियम शुरू किया है लेकिन कटंगी में शराब दुकानदार इस नियम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसकी प्रमुख वजह आबकारी विभाग जिला आबकारी अधिकारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ कटंगी वृत प्रभारी का शराब दुकान के ठेकेदार को संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते शराब दुकान ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और ग्राहकों को बिल नहीं दिए जा रहे हैं 1 अप्रैल 2023 से नए ठेके शुरू हुए हैं लेकिन अब तक कटंगी शहर की देसी और विदेशी शराब दुकान में एक भी ग्राहक को शराब खरीदने के बाद दुकानदारों के द्वारा बिल नहीं दिया गया है यदि कोई ग्राहक दिल मांगता है तो दुकानदार उससे लड़ाई झगड़ा करने बैठ जाते हैं और जहां शिकायत करना है वहां शिकायत करने की धमकी देते हैं बता दें कि शुरुआती दिनों में आबकारी अधिकारियों ने अंग्रेजी शराब दुकान में दबिश दी थी और तब अफसरों ने शराब दुकान के संचालक को हिदायत दी थी कि ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराएं साथ में दुकान के बाहर रेट लिस्ट भी लगाए किंतु अब तक कटंगी नगर की किसी भी दुकान में रेट लिस्ट नहीं लगी है शराब दुकान के ठेकेदार मनमाना पैसा वसूल रहे हैं शराब एमआरपी से अधिक के दामों में बेची जा रही है.
उल्लेखनीय है कि कटंगी शराब दुकान में शराब ठेकेदार वर्तमान में अधिकतम मूल्य पर शराब बेच रहे हैं क्योंकि इस बार भी पिछली बार से 10 फ़ीसदी अधिक राशि में ठेके की नीलामी हुई कटंगी शराब दुकान का ठेका पुराने ठेकेदार को है इसीलिए वह अपनी मनमानी कर रहा है बताया जा रहा है कि दो प्रतिद्वंदी शराब कंपनियां एक हो गई है और अपने मन मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर ग्राहकों से जमकर लूट कर रही है कटंगी एवम आसपास के समस्त छेत्र की दुकानों में अलग अलग रेट में अंग्रेजी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक के दाम में शराब बेची जा रही है. ज्ञात हो कि 1 सितंबर 2021 से राज्य सरकार ने जहरीली शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने की नियत से शराब के साथ बिल देना अनिवार्य कर दिया था मगर कटंगी में इस नियम का कहीं पालन नहीं हो रहा है चौंकाने वाली बात तो यह है कि 2 साल पहले से यह नियम शुरू है लेकिन आबकारी विभाग इस नियम का कठोरता से पालन कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे एक बात तो स्पष्ट है कि आबकारी विभाग के अफसर शराब दुकान के ठेकेदारों से मोटी रिश्वत ले रहे हैं और बदले में पूरे मामले को दबा कर बैठे हुए हैं.