शराब दुकान में पुलिस जवान का तांडव
तस्वीर में दिख रहा युवक अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर अपना नाम नरेंद्र अहिरवार बक्कल क्रमांक 759 पुलिस लाइन बालाघाट में पदस्थ होना बता रहा हैं।जो शनिवार को उसके बताए अनुसार वारंट तामील कराने वारासिवनी आया था।जहाँ से वह अपने दो अन्य साथियों के साथ देशी शराब दुकान पँहुच गया।जहाँ जब शराब उसके सर पर चढ़कर नाचने लगी तब उसे अहसास हुआ कि वह पुलिस मेन तब उसने परिसर में स्थित अहाता(होटल) में तोड़फोड़ और गाली गलौच करने के साथ अहाता संचालक के ऊपर पत्थर के बड़े से चिप से हमला भी कर दिया।लेकिन अहाता संचालक खुशकिस्मत था कि उसे कुछ नही हुआ।बाद में खबर लगने पर जब मीडिया की टीम मौके पर पँहुची तो अपने आप को पुलिस वाला बता रहे उक्त शराबी युवक ने उनके साथ भी गाली गलौच कर अभद्रता की बाद में वारासिवनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराबी युवक और उसके साथियों को अपने साथ थाना लेकर गई हैं।