HomeMost Popularशराब पीकर वाहन चलाने वालों से ₹51000 वसूला चालान

शराब पीकर वाहन चलाने वालों से ₹51000 वसूला चालान

विजय निरंकारी सागर

पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं मैं कमी लाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । आदेश के पालन में थाना यातायात से सूबेदार सौरभ सिंह चौहान द्वारा दिनांक
20/ 9 /2022 को वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए चेकिंग के दौरान मिलने पर 3 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा गोपाल पिता श्री परमानंद पटेल उम्र 26 वर्ष बेलडोना थाना देवरी वाहन मोटरसाइकिल बगैर लाइसेंस शराब पीकर चलाने पर जुर्माना राशि₹21000,
जय राम पिता श्री राम सिंह अहिरवार निवासी राजाखेड़ी मकरोनिया वाहन ऑटो MP 15 MY 1952 बगैर लाइसेंस शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर जुर्माना राशि ₹20000
अल्फ्रेड लाकड़ा राजाखेड़ी मकरोनिया सागर को मोटरसाइकिल MP 15 MU 3613 शराब पीकर वाहन चलाए जाने पर ₹10000 कुल जुर्माना राशि ₹51000 से दंडित किया गया। यातायात द्वारा वाहन चेकिंग लगातार आगे भी जारी रहेगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular