ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने गांधी भवन में कराये जा रहे नवीनीकरण कार्यो का किया निरीक्षण।
कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं अपूर्ण पाए जाने पर सम्बंधित कनिष्ठ लिपिक को कड़ी चेतावनी देते हुए किया जवाब तलब
शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने स्थापना शाखा एवं चकबन्दी न्यायालय सहित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में स्थित अन्य पटलो की विभिन्न पत्र्ाावलियों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। विभिन्न कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं अपूर्ण पाये जाने पर कनिष्ठ लिपिक श्री इमरान को चेतावनी देते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने एक सप्ताह में सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतन करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये की सभी अभिलेखों को अविलम्ब पूर्ण एवं अध्यावधिक करते हुये आख्या प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने लम्बित वादो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यालय में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें तथा कर्मचारियों के विरूद्ध प्रचलित अनुशासनात्मक कार्यवाहियों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निस्तारित किया जाये। उन्होने कर्मचारियों से सम्बन्धित सेवा पुस्तिकाओं, जीपीएफ पासबुक एवं व्यक्तिगत पत्रावलियों को अद्यतन रखने हेतु भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ब्रॉडशीट एवं मिशिलबंद रजिस्टर अध्यावधिक पाया गया। जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय के सभी पटलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी पटल पर कोई पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री राशिद अली उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने गांधी भवन में कराये जा रहे नवीनीकरण कार्यो का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने गांधी भवन पहुंचकर कराये जा रहे नवीनीकरण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी भवन प्रेक्षागृह शहर के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक प्रमुख केन्द्र भी है, इसलिए इसकी भव्यता एवं उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुये कार्यो को जल्द से जल्द निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी उपस्थित रहे।
संवाददाता सौरव सिंह