**फटा नोट नही लेने पर मार दी गोली**
–सदर बाजार थाना क्षेत्र के छोटी रेलवे लाइन पर नईम व नदीम ने पिज्जा डिलीवरी बॉय सचिन को मारी गोली
शाहजहांपुर। आर्डर पर पिज्जा पहुंचाने गए युवक ने ऑर्डर करने बाले से फटा नोट लेने से इंकार कर दिया तो उसे दबंगों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर वही पर गिर पड़ा। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के कच्चे कटरा मोड़ के निवासी सचिन कश्यप पिज्जा 99 पर डिलीवरी बॉय का काम करता है। जब पिज्जा का ऑर्डर आता है तो सचिन उसे पहुंचाने जाता है। तरह सदर बाजार थाना क्षेत्र के छोटी लाइन रेलवे स्टेशन पर रात 11:00 बजे पिज्जा पहुंचाने का आर्डर आया था। जिसे सचिन देने गया था, सचिन ने पिज्जा ऑर्डर करने बाले नईम व नदीम को पिज्जा दिया और बदले में उसने रुपये मांगे, वही आरोपियों ने डिलीवरी बॉय को दो सौ का फटा नोट दिया जिसे सचिन ने लेने से इंकार कर दिया। जिस पर कुछ कहा सुनी होने लगी। इतने में नदीम और नईम ने उसके पीठ पर गोली मार दी, जिससे वह वही गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। वही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।