सड़क पर घायलों को तड़पता देख एसपी ने रुकवाई गाड़ी, पहुंचाया अस्पताल।
रिपोर्ट सजना कुमारी
शाहजहांपुर _ शाहजहांपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मानवता की मिसाल पेश की है। थाने का निरीक्षण करने जा रहे थे एसपी को तिलहर कटरा फ्लाई ओवर के बीच एक स्विफ्ट कार व बाइक की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मदद की आस में तड़प रहे थे। घायलों को देखने वालों का तो तांता लगा था लेकिन किसी ने घायलों को उठाना तो दूर की बात किसी भी इमरजेंसी हेल्पलाइन पर संपर्क नहीं किया। फिर क्या एसपी ने घायलों को तड़पता देख गाड़ी को रुकवाया और डायल 108 को सूचना देकर तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया।दरअसल आपको बता दें कि मामला यूपी के शाहजहांपुर जनपद की तहसील तिलहर क्षेत्र थाना कटरा फ्लाईओवर के पास का है जहां कार और बाइक की टक्कर से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए घायलों का एसपी ने हाल जाना जिसमें घायलों की पहचान देवेंद्र पुत्र हीरालाल निवासी जवाहर गंज फरीदपुर बरेली नरेश पुत्र रामलाल निवासी खुर्दी जयपालपुर दातागंज बदायूं रिंकू पुत्र नरेश दातागंज बदायूं जो कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस द्वारा कार चालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। एसपी ने लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल ले जाएं तथा इसके साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर यूपी 112 में एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 पर सूचना दें।