◆ *शहर के सीसीटीवी कैमरा परिवार में 5 सदस्य और जुड़े। तुलसी मॉल के पास का क्षेत्र और कोतवाली का बैरी मैदान क्षेत्र भी हुआ सीसीटीवी कैमरों से कवर।*
बुरहानपुर में पिछले दिनों हुई घटनाओं में आरोपियों तक पहुँचने में सीसीटीवी कैमरों ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेपानगर के सीवल से हुए अपहरण की घटना, तिलक हॉल के पास की घटना, कोतवाली के मालीवाड़ा की संवेदनशील घटना। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे हीरो की भूमिका में रहे। जिन्होंने घटना के आरोपियों की पहचान करने व उन तक पहुँचने में पुलिस की बहुत मदद की। इससे पहले भी शहर की कई चोरी की घटनाओं में भी सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता साबित हो चुकी है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले भर में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया था। उसी का परिणाम है कि बुरहानपुर शहर, नेपानगर व शाहपुर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है ताकि कोई घटना पुलिस बल या आमजन की नजरों से छुप जाए किन्तु 24 घंटे मुस्तैद इस “निगरानी परिवार” से न छुपे। जिले में पिछले 6 माह के दौरान 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है।
*बुरहानपुर से सोहेल खान की रिपोर्ट*