HomeMost Popularशहर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने...

शहर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने सागौर में होटलों भांडिया तालाब मरीमाता टेकरी एकता नगर में दबिस दी

शहर के आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी वृत्त पीथमपुर शहर के सागौर, में होटलों, भांडिया तालाब, मरीमाता टेकरी, एकता नगर, में दबिस देकर अवैध शराब बेचने वाले पर करवाई की गई,

धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में 4900 लीटर महुआ लहान तथा 268 लीटर हाँथ भठ्ठी निर्मित शराब 9 लीटर विदेशी मदीरा 13 लीटर देसी मदीरा प्लेन 3 लीटर देसी मदीरा मसाला 20 लीटर बीयर जप्त कर धारा 34(1) (क) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कुल 06 एवं 34 (2) का एक प्रकरण कायम किया। उक्त जप्त मदीरा एवं महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 534400 /है

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश जैन,एस. डी. जाटव,उप निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय मनोज अग्रवाल, जितेंद्र सिंह भदौरिया,, आकांक्षा गर्ग, राज कुमार शुक्ला तथा वृत्त क्षेत्रों के आबकारी स्टाफ की टीम द्वारा की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular