HomeMost Popular*शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ*

*शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ*

*इंदौर*
*आदित्य शर्मा*

*शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ*

आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024, रविवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर से “इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस” का ट्रायल रन प्रारंभ किया।
यह बस आगामी एक माह तक फिजीबिलिटी टेस्ट हेतु ट्रायल रन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएगी। मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची इस बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर, ऊंचाई 4.7 मीटर के साथ क्षमता 63 यात्री सीटों की है (नीचे 29 सीटें एवं ऊपर 36 सीटें हैं) । एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है।

कैबिनेट मंत्री (शहरी विकास एवं आवास विभाग) कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर तथा ए आई सी टी एस एल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने किया।
सभी अतिथियों ने इस बस में ए आई सी टी एस एल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा होते हुए पुनः शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए एआईसीटीएसएल तक सफर किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular