शहर में निकली मतदाता जागरूकता मशाल रैली: कलेक्टर ने मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ पीथमपुर
पीथमपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। औद्योगिक क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान के चलते निर्वाचन आयोग लगातार पीथमपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है।
स्थानीय महाराणा प्रताप बस स्टैंड पीथमपुर पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं से आगमी 17 नवंबर को मतदान केंद्र पर जा कर मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके बाद नुक्कड़ नाटक, आदिवासी लोक नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला मतदाताओं ने सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली। अंत में मशाल रैली निकाली गई जो महाराणा प्रताप बस स्टैंड से होते हुए वैष्णव केंब्रिज हाई स्कूल तक निकली, जिसमें शहर के नागरिक,सभी स्कूल के छात्र छात्राओं, कारखानों में यूनिकेम,राजरतन, फोर्स ,के मजदूर सहित नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।