HomeMost Popularशहीदी सप्ताह मनाने को लेकर नक्सलियों ने बांधे बेनर पोस्टर

शहीदी सप्ताह मनाने को लेकर नक्सलियों ने बांधे बेनर पोस्टर

शहीदी सप्ताह मनाने को लेकर नक्सलियों ने बांधे बेनर पोस्टर

बालाघाट। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माओवादी नक्सलियों के द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जाने वाला शहीदी सप्ताह प्रारंभ हो गया है। इस दौरान नक्सली प्रभावित क्षेत्रो में अपने कैडर के नेताओं के साथ बैठके कर रहे है। जिसमें क्षेत्र के कुछ रसूखदार ग्रामीणो को भी आमंत्रित कर रहे है। इसी तरह की एक जानकारी सोनगुड़ा क्षेत्र से लगे ग्राम कोदापार से प्राप्त हुई थी।

जहां शहीदी सप्ताह के प्रथम दिन सशस्त्र नक्सलियों ने अपने कैडर के साथ बैठक की। जिसमें क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों को आमंत्रित भी किया था। जानकारी के अनुसार लोगो के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इसी शहीदी सप्ताह के तहत नक्सलियों ने 29 जुलाई को जिला मुख्यालय से लगे करीब 30 किमी दूर रूपझर थाना क्षेत्र के सोनेवानी पुलिस चौकी अंतर्गत 1 किमी की दूरी पर मोहनपुर से चालिसबोडी तिराहे कसंगी मार्ग और करूंगी से कोडका मार्ग पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए एक भारी बेनर बांध दिया और मौका स्थल पर पर्चे भी फेंकें। जहां बेनर में अपने मारे गये तीन नेताओं के नाम का उल्लेख किया है और यह भी लिखा है कि उनके बलिदानो को व्यर्थ नही जाने देगे। प्राप्त पचों में बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के नाम का भी उल्लेख किया है और उनका बलिदान भी व्यर्थ ना जाने की बात लिखी है। इस बैनर और पोस्टर बांधने की घटना की एसपी समीर सौरभ ने पुष्टी करते हुए कहा है कि नक्सलियों के समर्थको के द्वारा उनके कहने पर उक्त कृत्य किया जाता है। पुलिस ने बेनर पोस्टर बरामद कर जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार जिले के छग बार्डर के झलमला पुलिस चौकी के समनापुर के करीब जिले के अंतर्गत नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वहां भी बेनर पोस्टर बांधे है।

*जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी के लिए बालाघाट से प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular