*शहीद भगत सिंह युवा मंडल के द्वारा ग्राम भटेरा में स्वच्छ भारत 2.0 का कार्यक्रम किया गया*
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज ग्राम भटेरा में दिन बुधवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंशानुसार आजादी के 75 महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत 2.0 का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र बालाघाट की जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता और लेखापाल एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक
सी.आर.जंघेला सर के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे जी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें,ग्राम पंचायत भटेरा के सरपंच भोरसिंग मोहारे जी, उप सरपंच तेजलाल सुलाखे जी, जिला लघु वन पोज उपाध्यक्ष महेश मोहारे जी, पंच प्रेम लाला लिल्हारे पूर्व उप सरपंच दामोदर जंघेले जी, डॉ. लालचंद मोहारे (वकील), सहकारी बैंक केसियर रामदुलारे खांजरे नेहरू युवा केंद्र बालाघाट ब्लॉक एन.वाई.वी. शिवम कुरसाम और शहिद भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष राकेश बम्बूरे, देवेन्द्र मोहारे ,मोनू नगपुरे, ललित नंदनवार, राहुल नगपुरे, वीरेंद्र लिल्हारे, प्रफुल , राजू बसेने, भुरू रनगिरे , नाभाऊ मोहारे डेकोरेशन, इंद्रकुमार रनगिरे, रामकुमार रनगिरे और समस्त ग्रामीण वासियों कि उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफल किया,