HomeMost Popularशादी का झांसा देकर चार साल तक किया शारीरिक शोषण,अव शादी से...

शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शारीरिक शोषण,अव शादी से मुकर रहा युवक। युवती ने तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ।

शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शारीरिक शोषण,अव शादी से मुकर रहा युवक।
युवती ने तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ।

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने भोजीपुरा थाना के एक गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बंध वनाने का आरोप लगाते हुए देवरनियां पुलिस को तहरीर दी है ।
जानकारी के अनुसार देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना भोजीपुरा के गांव कलारा निवासी युवक हरीश पुत्र नेत्रपाल के खिलाफ देवरनियां पुलिस को एक तहरीर दी है । जिसमें युवती का आरोप है, कि आरोपी युवक हरीश ने नवम्बर 2017 में उसके मोबाइल नम्बर 8650419269 पर फोन किया और तभी से हरीश ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया । और वात दोनों के घर तक शादी तक पहुँच गयी, जिस पर दोनों के परिजन भी शादी के लिये तैयार हो गये। वहीं युवती का आरोप है,कि इसी बीच आरोपी युवक हरीश ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कयी वार शारीरिक सम्बन्ध वनाये और इसी बीच आरोपी युवक युवती को कयी जगह अपने साथ घुमाने भी ले गया, युवती के विरोध करने पर युवक उसे शादी का वास्ता देकर चुप करा देता था। और कुछ माह पूर्व आरोपी युवक ने युवती से अपना संपर्क तोड लिया है। उसके वाद युवती व उसके परिजन आरोपी युवक के घर गये और शादी की वात चलाई तो युवक के परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया । जिस पर युवती ने देवरनियां पुलिस को एक तहरीर देकर वताया कि लम्बे समय से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा आरोपी युवक हरीश शादी करने से मना कर रहा है। जिस पर पीड़ित युवती ने देवरनियां पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि देवरनियां पुलिस ने अभी पीड़ित युवती तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
तो आज एस पी से न्याय की गुहार लगाई है।देखो अब कब न्याय मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular