शानदार अगवानी..आज, वारासिवनी के वारा ग्राम मे विधानसभा क्षेत्र में परमात्मा एक सम्मेलन,,,
परमात्मा एक सम्मेलन,,,
*शानदार अगवानी….. आज, वारा ग्राम मे विधानसभा क्षेत्र के परमात्मा एक सम्मेलन,,, मे खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक की अगवानी जिस अंदाज मे की गयी, वह शानदार रही । मुख्य सडक से लगभग तीन सौ मीटर दूर तक ग्राम वासीयो के अपार समूह ने गुडडा भैया को गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम ग्राम से आये सेवको ने कतारबद्व होकर अपने क्षेत्र के विधायक की आत्मियता के साथ अगवानी की। पश्चात विधायक निधि से परमात्मा एक सामुदायिक भवन की बाउडींवाल, प्रवेश द्वार का भूमिपूजन उत्साह के साथ किया गया। इसी तरह सुनील बंटी पारधी के सौजन्य से तीन विधूत पोलो की सौगात भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर गुडडा भैया ने कहा कि एक जनप्रतिनिधी का जो सम्मान होता है वह वारा, मेहदीवाडा, चंगेरा, सिकन्दरा, खैरलांजी, डोगंरमाली, आमाटोला आदि दर्जनो ग्राम से आये आप लोगो ने किया है, जिसके लिये वह आभार भी व्यक्त करते है, साथ ही आपकी अपेक्षा व भावनाओ को समझकर उसे विकास कार्यो के माध्यम से भी पुरा करने का वादा करते है। आज परमात्मा एक…..परिवार ने व्यसनो के खिलाफ जो अभियान प्रारम्भ रखा हुआ है उसके परिणाम भी सामने आने लगे है….*
जन्म भूमि टाइम में जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट