शान से लहराया तिरंगा
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट में सरकारी भवन से लेकर निजी संस्था तक जगह जगह शान से तिरंगा लहराया जिसमे हायर सेकेण्डरी स्कूल में राजेश जामुनपाने प्राचार्य, अदिवासी कन्या शाला छात्रावास में श्रीमति विमला वरकड़े, प्राथमिक शाला भवन में श्रीमति रत्ना लांजेवार प्रधानाध्यपिका, साई राम विद्या निकेतन स्कूल में सुधीर शिवने प्रधान अध्यापक, ग्राम पंचायत तथा अम्रत सरोवर में श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने ने झंडा फहराए। समस्त शालाओं के बच्चो ने प्रति वर्षानुसार प्राथमिक शाला के प्रांगण में गीत, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यकृम में मुख्य अतिथि श्री मशाराम उचबगले सेवा निवृत शिक्षक, श्री सुखचंद जामुनपाने कार्यक्रम अध्यक्ष, श्री जगन्नाथ रामटेके सेनिशी , श्री रमन बिटले भू पू सरपंच, सुशील उचबगले पत्रकार, डा हितेश डहरवाल, डा टेकचंद बाघमारे, प्रेमलाल उईके जनपद पंचायत प्रतिनिधि, विनोद पाने उपसरपंच सहित समस्त पंच गण, समस्त शालाओं के शिक्षक, शिक्षिकाये, ग्रामीणजन, उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री अजय लांजेवार शिक्षक और श्री संजय शुक्ला शिक्षक ने बखूबी शेर और सायरी के अंदाज में लोगो का मन मोह लिया और जमकर तालियां बटोरी।
बच्चो के पलकों का किया सम्मान
ग्राम गोरेघाट से दो बच्चे विनय डहरवाल, कु कोमल उचबगले का एमबीबीएस में चयन हुआ जिसमे उन्हें तथा उनके पलको को इसी मंच से सम्मानित किया गया जिसमे कु श्रेया ने मध्य प्रदेश में 10वी बोर्ड में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया उन्हें भी सम्मान किया गया।