HomeMost Popularशाला त्यागी बच्चों के लिए स्कूल लौटें अभियान चलाने के निर्देश

शाला त्यागी बच्चों के लिए स्कूल लौटें अभियान चलाने के निर्देश

शाला त्यागी बच्चों के लिए स्कूल लौटें अभियान चलाने के निर्देश

       कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 22 अगस्त को टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री संदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में कलेक्टर द्वारा सबसे पहले सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें और संतुष्टि पूर्वक शिकायत को बंद कराया जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान उन्होंने जिन विभागों की शिकायतें अधिक संख्या में निराकरण के लिए लंबित और जो ग्रुप सी एवं डी की श्रेणी में है, उनके अधिकारियों पर 02-02 हजार रुपये का जुर्माना लगाने एवं जुर्माने की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराने के निर्देश दिये।

       बैठक में जिले के बिजली कनेक्शन विहीन स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान ऐसे स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्शन देने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान बताया गया कि बिजली कनेक्शन विहीन 38 स्कूलों में से 23 स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए सोलर सिस्टम लगाने की कार्यवाही जारी है। शेष स्कूलों में बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार बिजली कनेक्शन विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी कनेक्शन दिया जा रहा है।

       बैठक में जिले की शासकीय शालाओं में बच्चों को पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कक्षा 01 से 08 तक के ऐसे बच्चे जिन्होंने किसी कारण से शाला छोड़ दी है, उन्हें पुन: शाला में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल लौटें अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। ऐसे बच्चों का पता लगाने एवं उन्हें चिन्हित कर शाला में प्रवेश दिलाने की जिम्मेदारी संबंधित शाला के शिक्षकों की रहेगी। शाला के शिक्षक स्कूल बंद होने के बाद गांव में घूमकर ऐसे बच्चों का पता लगायेंगें। इस अभियान का उद्देश्य शाला त्यागी शत प्रतिशत बच्चों को शाला में पुन: वापस लाना है और इसे पूरी गंभीरता के साथ करना है।

       बैठक में विशेष जाति प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत अब तक बनाये गये प्रमाण पत्रों एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे जन शिक्षा केन्द्रों से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का त्वरित निराकरण करें और बच्चों को लेमिनेटिड जाति प्रमाण पत्रों का शीघ्रता से वितरण करें। सभी एसडीएम से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें।

       बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने मतदाता परिचय पत्र को अपने आधार नंबर से लिंक करायें। इसके साथ ही उन्हें अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों एवं परिवार के सभी सदस्यों के मतदाता परिचय पत्र को उनके आधार नंबर से शीघ्रता से लिंक कराने कहा गया। मतदाता परिचय पत्र को आधार नंबर से लिंक कराने के मामले में बालाघाट राजस्व अनुविभाग की जिले में सबसे कम प्रगति है। इसमें तेजी से सुधार करने कहा गया। आधार नंबर को अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने के लिए सभी अधिकारियों एवं आम जन को अपने एंड्रायड मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से voter helpline app डाउनलोड करने एवं उसके माध्यम से फार्म 6B आनलाईन भर कर जमा करने कहा गया। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि वे पात्रता रखने वाले नये परिवारों को राशन प्रणाली से जोड़ने के लिए शीघ्रता से कार्य करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular