HomeMost Popularशासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवाड़ा की छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा 2022...

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवाड़ा की छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा 2022 मे परचम लहराया

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवाड़ा की छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा 2022 मे परचम लहराया

 

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवाड़ा की छात्राओं ने हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा 2022 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, कक्षा 12वीं (कृषि) से कु. खेमेश्वरी सोनवाने पिता श्री डिमांकचन्द सोनवाने 85 प्रतिशत बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया व कु. फरीन खान पिता श्री हलीम खान ने 74.6 प्रतिशत बनाकर द्वितीय स्थान तथा कु. नीलिमा यादव पिता श्री डीमनलाल यादव ने 73.8 प्रतिशत बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में छात्रा कु. एन्सी ठाकरे पिता श्री मनोज ठाकरे ने 86 प्रतिशत बनाकर प्रथम स्थान व कु. कीर्ति हिर्वाने पिता श्री जितेन्द्र हिर्वाने ने 82 प्रतिशत बनाकर द्वितीय स्थान तथा कु. दीक्षा उयके पिता श्री रामकुमार उयके ने 71 प्रतिशत बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर शाला का नाम गौरवाविन्त किया है।
छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासकीय कन्या उ.मा.वि. परसवाड़ा के प्राचार्य श्री डी.डी. ठाकरे व शालेय स्टाप द्वारा छात्राओं को बधाई दी गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो बालाघाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular