*शासकिय माध्यमिक शाला फोफसा में विधार्थीयों को किया गया मुंग वितरण*,
लांजी। जन शिक्षा केन्द्र लांजी अंतर्गत ग्राम फोफसा के शासकिय माध्यमिक शाला मे दिनांक 18 मई को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्यान भोजन पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत ग्राम फोफसा के शासकिय माध्यमिक शाला के छात्रांे को सेवा सहकारी मर्यादित फॅोफसा के सेल्समेन के द्वारा समग्र आईडी के माध्यम से एसएमसी के अध्यक्ष मुरलीधर बावनथडे व सहयोगगण तथा पालकगण वरिष्ठ नागरिकगण के अलावा शाला प्रभारी प्रधान पाठक एम डी मेश्राम, शिक्षक सी डी जीवतोडें, शिक्षिका श्रीमति एस बावनथडे, श्रीमति वाय चौधरी, समक्ष छात्रांे को प्राथमिक विभाग 10 किलो,एवं माध्यमिक विभाग 15 किलों मुंग का वितरण किया गया । ें
*शासकीय माध्यमिक शाला फोफसा में विद्यार्थियों को किया गया मुंग वितरण*
RELATED ARTICLES