HomeMost Popular*शासकीय सीनियर बालक छात्रावास किरनापुर के दर्जनों छात्र खराब खाना खाकर हो...

*शासकीय सीनियर बालक छात्रावास किरनापुर के दर्जनों छात्र खराब खाना खाकर हो रहे हैं बीमार*

*शासकीय सीनियर बालक छात्रावास किरनापुर के दर्जनों छात्र खराब खाना खाकर हो रहे हैं बीमार*

बालाघाट जिले के किरनापुर में शासकीय सीनियर बालक छात्रावास किरनापुर के दर्जनों छात्र खराब खाना खाकर हो रहे हैं बीमार, शिकायत करने पर अधीक्षक छात्रावास द्वारा निकाल दिए जाने की दी जाती है धमकी।

मामला अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय सीनियर बालक छात्रावास का है जंहा दर्जनों छात्रों ने मीडिया को बताया है कि हमे खाने में पतली दाल सहित सब्जी अधपका चावल खिलाया जा रहा है।

जिससे आए दिन छात्रों की तबियत बिगड़ रही है ।

साथ ही खाना बनाने वाले से लेकर चपरासी तक दिन भर नशे की हालत में होते हैं और शराब की बोतल रसोई कमरे में रखी जाती है।

छात्रावास मे रहने वाले छात्र प्रिंस पटले ने बताया कि मैं कोचिंग गया था और खाने के वक्त 15 मिनट लेट पहुंचा तो मुझे खाना नही दिया गया और मैं दिन भर से भूखा हु।

इसके साथ ही एक छात्र नवीन उयके ने बताया कि खराब खाने की वजह से मुझे दो दिनों से दस्त लगी है और बुखार भी आ गया है लेकिन मुझे दवाई तक नही दी गई है

जबकि एक और छात्र अनिल चौहान एंव विशाल बापट ने बताया कि खाना
कच्चा और स्वादहिंन दिया जाता है जिससे लगातार पेट में समस्या आती हैं और दस्त चालू हो जाती है
और इस सम्बंध में जब हम सभी छात्र अपने अधीक्षक महोदय डी के रामटेके के शिकायत करते है तो उनके द्वारा भी हमे डाट डपटकर छात्रावास से निकाल देने की धमकी देकर भगा दिया जाता है।
*जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो बालाघाट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular