शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में विवेकानंद जयंती के अवसर पर हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोरेघाट में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी एवं सरस्वती जी को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात् कार्यक्रम के अनुसार रेडियो पर प्रसारण के अनुसार बच्चों को सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया गया तथा श्री बिटले ने बच्चों को प्रतिदिन प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से भू पू सरपंच श्री रमन बिटले, आंनद खेड़कर जन प्रतिनिधि के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ में राजेश जामुनपाने, संजय सोनी,
भगवत सिंह सुमन, अजय लांजेवार, विनय ब्रम्ह, नरेंद्र ठाकरे, रत्ना लांजेवार, आनंद रामटेके, हिमांशु नंदनवार, सुनील पटले, वर्षा मुंगसमारे, लक्ष्मी ठाकरे, विमला वरकड़े छात्रावास अधीक्षक एवं निलेश ऊके उपस्थित थे।