शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में सूर्य नमस्कार सम्पन्न
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/बालाघाट
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार सम्पन्न कराया गया जिसमें मिडिल स्कूल तथा हायर सेकेंडरी के बच्चों ने भाग लिया सर्व प्रथम पत्रकार सुशील उचबगले तथा आनंद खेड़कर समाज सेवी द्वारा पूजा अर्चना कर माननीय मुख्य मंत्रीजी के उद्बोधन के बाद सूर्यनामस्कर शुरू किया गया तत्पश्चात प्राणायाम बच्चों कराया गया साथ साथ शिक्षको ने भी योग किया। सुशील उचबगले ने कहा की अगर स्वास्थ्य रहना है तो सभी को चाहे शिक्षक हो या बच्चे सभी ने हर दिन योग करना चाहिए जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य रह सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा शिक्षक गण श्री संजय शुक्ला, श्री संतोष वैध, श्री अजय लांजेवार, कु0 लक्ष्मी ठाकरे, कु0 प्रिया दुबे, श्रीमति वर्षा मुंगुशमारे, श्री आनंद रामटेके, श्री अशोक खोबरागड़े, श्री हिमांशु नन्दनवार, श्री दिलीप ईडपाचे, श्री सुनील पटले, श्री राजू बांसोड़ उपस्थित थे।