शासन के निर्देशानुसार नगरों व गांवो में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी
दौड़ती भागती दुनिया में श्रीकृष्ण के सार्थक संदेश है उनके प्रसंग-सांसद श्रीमती पारधी
नपा अध्यक्ष भी श्रीकृष्ण की भक्ति में रंगी, सुनाया मनमोहन भजन
सीएम राइस स्कूल के विद्यार्थियों ने कृष्ण भक्ति के भजन सुनाए
बालाघाट 26 अगस्त 24/मप्र शासन की मंशानुसार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर नगरों सहित गांवो में भी विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित हुए है। बालाघाट नगर स्थित वार्ड-16 में 150 वर्ष पुराने मंदिर में नगर पालिका द्वारा मनमोहके और अत्यंत सुंदर व यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ न सिर्फ सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने भजन सुनाए बल्कि नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती भारती ठाकुर ने भी श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में रंगा मनमोहक भजन सुनाया। उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए सुमधुर भजन संगीत में सावली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया,,,,एक तो तेरे नैन तिरछे दूसरा काजल लगाया, तीसरा नजरें मिलाना, दिल दीवाना हो गया,,,,,,,। भजन ने मंत्रमुग्ध किया। श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियो में सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने सजा दो घर को गुलशन सा,,, मेरे सरकार आये है,, और लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी,,,,,, व मुख मुरली बजाए,, छोटे से श्याम कन्हैय्या तथा अन्य भजनों ने भजन की बेला को रूहानी कर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय, सीएमओ श्री निशांत श्रीवास्तव, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य श्री युवराज राहंगडाले,पार्षदगण व नपा का अमला उपस्थित रहा।
नपा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में सांसद श्री मति भारती पारधी ने कहा कि इन दिनों दौड़ती भागती दुनिया में भगवान श्रीकृष्ण के प्रसंग सही दिशा दे सकते है। उनके जीवन के प्रसंग वास्तविक अर्थो में सार्थक संदेश है। यही संदेश हमारी दिन चर्या में देखें जाने चाहिए। आज सबसे अधिक उनके संदेश की आवश्यकता खासकर युवा पीढ़ी को है। सांसद श्रीमती पारधी ने अपने संबोधन में मोती गार्डन में चल रही चलित रामायण के सम्बंध में कहा कि ऐसे आयोजन पहले कभी हुआ करते थे। इनकी निरन्तरता बरकरार होनी चाहिए।
श्रीकृष्ण के प्रसंग सभी के लिए जीवन संदेश
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने कहा कि शासन की मंशानुसार श्रीकृष्ण के प्रसंगों का इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। नगर में ही नहीं बल्कि अन्य नगर व गांवो में ऐसे करीब 300 स्थानों पर आयोजन किये जा रहें है। इसमें रामलीला, रैलियां और मटकी फोड़ भी शामिल है। नपा अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने सम्बोधन में कहा कि शासन ने एक अच्छी शुरुआत की है। शासन के एक आदेश के तहत सभी निकायों में भगवान श्रीकृष्ण विराजित किये जायेंगे। साथ ही दूसरे दिन भी पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया जाएगा। इसके अलावा निकायों में गीता भवन केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीकृष्ण के चरित्र का अनुसरण करना सम्भव नही है लेकिन प्रयास होने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री मंगलानी ने भी संबोधित किया।