HomeMost Popular*शास.कन्या प्राथ.एवं माध्य. शाला टेकडी तिरोड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर हुए सांस्कृतिक...

*शास.कन्या प्राथ.एवं माध्य. शाला टेकडी तिरोड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*शास.कन्या प्राथ.एवं माध्य. शाला टेकडी तिरोड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम*


तिरोड़ी-आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष शासकीय कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला टेकड़ी तिरोड़ी में स्वतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जहां सर्वप्रथम महापुरुषों के छायाचित्र पर पूजन अर्चन पश्चात पुष्पांजलि अर्पित की गई वही शाला प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों के द्वारा किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तिरोड़ी फिरोज खान विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि अविनाश देशमुख

एवं विशेष अतिथि पत्रकार अमित जैन रहे मंचासीन अतिथियों का गुलदस्ता एवं तिरंगा झंडा देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया गया बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी गई इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों शाला में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कदीर खान, राजा नाग, आशीष मंडलेकर, मुकेश ब्रह्मे, अजीज खान (लल्ला) प्रधान पाठक कमलेश उके, एस.सी. चौधरी, सुनीता बिसेन, विकेश कठोते, बबीता सलामें, बिंदु बिसेन उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एस.सी. चौधरी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रंजीता ब्रह्मे द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular