HomeMost Popular*शास.महा.तिरोड़ी में भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम*

*शास.महा.तिरोड़ी में भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम*

*शास.महा.तिरोड़ी में भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम*

तिरोडी-वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में प्राचार्य डॉ.नैनवती धारने के मार्गदर्शन में दिनांक 11दिसंबर 2022
को महाविद्यालय में भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय भाषा के महत्‍व और राष्‍ट्र के विकास के लक्ष्‍य
को साकार करने में भारतीय भाषा
की आवश्‍यकता पर डॉ. योगेश सोनोने द्वारा अमूल्‍य मार्गदर्शन प्रदान किया गया।व्‍याख्‍यान के माध्‍यम से डॉ. योगेश सोनोने ने भारत के महान
लेखक विचारक भारतीय स्‍वतंत्रता
सेनानी सुब्रमण्‍यम भारती के महान व्‍यक्तिव से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।साथ ही सुब्रमण्‍यम भारती
की जयंती पर ही भारतीय भाषा उत्‍सव क्‍यों मनाया जाता है इस पर प्रकाश डाला भारतीय भाषा दिवस पर महाविद्यालय में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, गीत-गायन,
निबंध का समावेश रहा तथा इस कार्यक्रम में विभिन्‍न सांस्‍कृतिक वेशभूषा के माध्‍यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारतीय भाषा एवं संस्‍कृति के प्रति अपनी
जागरूकता को प्रदर्शित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्‍यापकगण डॉ.
अश्‍विनी सातनकर, डॉ.आकांक्षा
मेश्राम, श्रीमतीकविता क्षीरसागर,
विशाल दमाहे,प्रदीप चौरे,सुरेश गिरि, डॉ.कुलदीप लखेरा एवं दिलीप जामुड़कर का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular