सागर 16 मई 2022
गढ़ाकोटा सामुहिक विवाह सम्मेलन हमेशा से ही अपने आयोजन एवं कीर्तिमान के लिए मप्र में ही नहीं वरन पूरे देश में जाना जाता है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में इस बार भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन 19 मई को किया जा रहा है। विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरी तैयारियों को अपने निर्देशन में करा रहे श्री अभिषेक भार्गव कार्यक्रम का खुद जायजा लेकर उसे अंतिम रूप दे रहे हैं।
दरअसल गढ़ाकोटा में होने जा रहे सामुहिक विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में जहां सभी क्षेत्रवासियों को पीले चावल लगे आमंत्रण कार्ड भेजे जा रहे हैं, वहीं इस सम्मेलन में 11 सौ से अधिक कन्याओं के विवाह को शाही अंदाज में भव्य रूप देने के लिए कैर्ट्स से लेकर शहनाई, बैण्ड के साथ-साथ बुंदेली व्यंजनों के स्टॉल भी लगवाये जा रहे हैं।
सम्मेलन की जानकारी देते हुए श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषक स्टेडियम गढ़ाकोटा में 19 मई को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में रहली विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियों के विवाह पंजीयन जारी हैं। अभी तक 13 सौ से अधिक पंजीयन हो चुके हैं लेकिन सभी आवेदनों की छानबीन के बाद ही अन्तिम सूची तैयार होगी जिससे किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके। यहां शाही अंदाज में बारात निकाली जायेगी। हरे मंडप में वर-वधु के विवाह संस्कार विद्वान पंडितों द्वारा कराये जायेंगे। मंत्री श्री गोपाल भार्गव स्वयं विधानसभा क्षेत्र की बेटियों का कन्यादान और उनके पैर पखारकर उपहार सामग्री के साथ 11 हजार की राशि कन्याओं के खाते में जमा करने के लिए चैक के माध्यम से देंगे।
इसके बाद वर-वधु को विदाई बेला में मंत्री श्री भार्गव द्वारा टीका किया जायेगा। जो परिजन अपने स्वयं के साधनों से नहीं आये होंगे उन्हें मंत्री श्री भार्गव अपने वाहनों में बैठाकर बिदा करेंगे।