शिकायत पर कर दी लिपा पोती लोक निर्माण विभाग का मामला
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
ग्राम पंचायत गोरेघाट में लोक निर्माण की सड़क ठेकेदार द्वारा करीब 8 वर्ष पहले बनी सीमेंट रोड जो गोरेघाट से सीतापठोर तक दूरी लगभग 22 किलो मीटर बनाई गई थी जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दूरी पर सीमेंट रोड में जान लेवा गड्ढा हो गया है जो करीब 4 साल से है जिसे विभाग को जानकारी भी दी गई मगर लापरवाही का परिचय देते हुए अधिकारियों ने बिल्कुल भी ध्यान नही दिया। गोरेघाट के जागरूक नागरिक ने मेरी सड़क एप में जाकर शिकायक कर फोटो लोड कर दिया जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकायत बंद करने उस जान लेवा गड्ढे में बारीक काली गिट्टी डाल कर शिकायत को बंद कर दिया गया। अब जबकि उस गड्ढे में बारीक गिट्टी डाली गई है और विभाग के कर्मचारी द्वारा सीमेंट रोड में डामर बिझाने की बात कर रहे है ऐसे में क्या उस सीमेंट रोड में डामर लगा रहेगा। ग्रामीणों ने अपना विचार दिया की उसमे जब तक सीमेंट का मशाला नही डाला जायेगा तब तक वह जान लेवा गड्ढा भरा नही जा सकता बरह हाल इस गड्ढे से कभी भी दुर्घटना हो सकती है इसे जल्द से जल्द सीमेंट से भरा जाना जरूरी है ताकी दुर्घटना से बचा जा सके।