शिक्षक दिवस पर संत सेन भवन कटंगी बालाघाट में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन संघ के अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान समारोह सम्मेलन का होगा आयोजन ।
सेवानिवृत्त समाजसेवी एनएल मेश्राम बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
बालाघाट जिले की तहसील कटंगी में स्थित संत सेन महाराज भवन में महान शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर 5 सितंबर 2020 सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन संघ के अधिकारी कर्मचारियों को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 सितंबर 2022 सोमवार को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सामाजिक एवं ग्रामीण उद्यमिता विकास समिति उमरी के प्रमुख एन एल मेश्राम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक टीम इंजीनियर प्रशांत भाऊ सदस्य सुरेंद्र गजभिए ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार 5 सितंबर 2022 सोमवार को विशालकार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के शिक्षाविद अपने विचार साझा करेंगे।आगे बताया कि शिक्षक दिवस कार्यक्रम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं महान शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 12:00 बजे शुरू की जाएगी। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशनरों का सम्मान समारोह होगा सेवानिवृत्त केएल बिसेन, एनपी शेंडे सर, चंद्रकांत उरकुडे सर ने शिक्षाविदों के विचार सुनने के लिए आह्वान किया है ।