शिक्षक दिवस के साथ मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे बच्चों ने श्रीफल साल और तिलक लगाकर शिक्षक एवम शिक्षिकाओ का सम्मान किया। जिसमे शिक्षा की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने पर सेवा निवृत शिक्षक श्री मंशाराम उचबगले एवम श्रीमती मैना बाई उचबगले की ओर से बनाया गया मंदिर की पूजा अर्चना की गई। जिसमे समस्त शिक्षकगण उपास्थित थे। बच्चों में प्रसादी वितरण कर शिक्षको से आशीर्वाद लिया।