HomeMost Popularशिक्षक दिवस पर याद किये गये सर्वपल्ली राधाकृष्णन । भैरपुरा मे...

शिक्षक दिवस पर याद किये गये सर्वपल्ली राधाकृष्णन । भैरपुरा मे सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बनाया गये चित्र को मिली खूब सरहाना।

शिक्षक दिवस पर याद किये गये सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।
भैरपुरा मे सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बनाया गये चित्र को मिली खूब सरहाना।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। ब्लाक दमखोदा की शिक्षण संस्थानों मे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन सोमवार को शिक्षक दिवस के रुप मे मनाया गया।
इस मौके पर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा मे शिक्षक दिवस पर सहायक अध्यापिका ऊषा गंगवार ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का चित्र बनाकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रधांजलि दी,और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विघालय की प्रधानाध्यापिका राशमि कंचन , सहायक अध्यापिका ऊषा गंगवार समेत सभी अध्यापक मौजूद रहे।अध्यापिका द्वारा बनाए गये चित्र को ब्लाक के बीईओ के के शुक्ला समेत एआरपी बलवीर सिंह, हरीश कुमार, डाक्टर देवकुमारी ने सराहा।
इसके अलावा मिशन ग्लोबल एकेडमी मे विघालय संरक्षक आर के सक्सेना के नेतृत्व मे कार्यक्रम हुए, सिंधौरा स्कूल मे हेडमास्टर शिव सिंह, सहायक अध्यापक गुलिस्ता,हीराकली के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर ब्लाक के खण्ड शिक्षाधिकारी के के शुक्ला के निर्देशन मे मुख्यमन्त्री का लाइव प्रसारण अध्यापकों व अभिभवकों को सु‌नाया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी शिक्षक दिवस मनाया गया,और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।
फोटो— शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का चित्र बनाती शिक्षिका।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular