शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को तिलक लगाकर एवम उपहार देकर बच्चो ने लिए आशिर्वाद
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट में बच्चो ने मनाया शिक्षक दिवस जिसमे बच्चो ने सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी पूजा अर्चना कर समस्त शिक्षको का तिलक लगा कर पुष्प गुच्छ से स्वागत कर आशीर्वाद लिया तथा स्वागत गीत से इस कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमे बच्चो ने अपना अपना उद्बोधन दिया एवम गीत की प्रस्तुति दी गई। उसके पश्चात बारी बारी उपस्थित शिक्षको ने बच्चों को आशिर्वाद स्वरूप दो दो सब कहे जिसमे बच्चो को उच्च शिक्षा हासिल कर उच्च पदों पर जाने की बात कही और अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कर यही हमारी गुरुदक्षिणा होगी बात कही। बच्चों ने समस्त शिक्षकों को उपहार भी दिए । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने,श्री संजय शुक्ला, श्री चरित्र जामुनपाने, श्री अजय लांजेवार, कु0 लक्ष्मी ठाकरे,
कु0 प्रिया दुबे, श्रीमति वर्षा मुंगुशमारे, श्री आनंद रामटेके,
श्री अशोक खोबरागड़े, श्री हिमांशु नन्दनवार, श्री विनय ब्रम्हे, श्री सुनील पटले,
श्री राजू बनसोड़, श्री उके सर, श्रीमति विमला वारकडे अधीक्षिका प्रीमेट्रिक आदीवासी कन्या छात्रावास, सुशील उचबगले, श्रीमति सरिता उचबगले, पराग उचबगले, अभय लांजेवार, निलेश यूके सहित ग्रामीण उपस्थित थे।