शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश जिला इकाई के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट करते हुए
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष के द्वारा
आज 3 /4/2022अप्रैल उत्तर पद्रेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (1160) की जिला इकाई ने आज उत्तर न पद्रेश शासन के राज्य मन्त्री करागार सुरेश राही एवं राज्य मन्त्री नगर विकास राकेश रोठोर गुरू से उनके आवास पर शिष्टाचार भेट कीं और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता एवं जिला मन्त्री खुश्तर रहमान खाँ के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद, जिला संयुक्त मन्त्री विजय गौतम, जिला प्रचार मन्त्री बिसम्बर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
संगठन जिलाध्यक्ष, जिलामन्त्री ने बताया कि इस अवसर पर माननीय मन्त्रीगण ने उनकी बात को गौर से सुना और शिक्षक हित में मदद का पूरा आश्वासन दिया, नगर विकास राज्यमन्त्री ने कहा कि संगठन उन्हें अपनी समस्यायें और सुझाव उपलब्ध कराता रहेगा तो उनके द्वारा शासन स्तर पर उन्हें निस्तारित कर जनपद की बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के प्रयास के साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का भी निदान कराया जायेगा।
वीरेंद्र सिंह (यूपी)