HomeMost Popularशिक्षा अच्छी होंगी तो समाज प्रगति करेगा - राजपूत क्षत्रिय जिला अध्यक्ष...

शिक्षा अच्छी होंगी तो समाज प्रगति करेगा – राजपूत क्षत्रिय जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह कछवाहा

 बालाघाट/ रामपायली-स्थानीय राजपूत क्षत्रिय समाज के आव्हान पर नगर के भारतीय हाईस्कूल  में एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर

जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह कछवाहा की विशेष उपस्थिति में सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं उनके आदर्श जीवन को आत्मसात करने  वचनबद्ध हुए तत्पश्चात इस बैठक को आयोजन पर सभी ने अपने अपने विचार आगामी 5 जून को विश्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के महोत्सव जिला स्तर पर किए जाने पर

 अपने अपने विचार रखे जिसमें प्रमुख रूप से ठाकुर नरेंद्र सिंह चौहान ठाकुर राजेंद्र सिंह चौहान ठाकुर चैन सिंह बैस नगर राजपूत अध्यक्ष प्रशांत सिंह बैस ने कार्यक्रम को उत्साह उमंग हर्षोल्लास से मनाई जाने पर बल दिया जहां समाज भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर प्रगति करे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की गई 5 जून को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक मतेन सभी ने अपनी राय रखी।                                                    जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह कछवाहा ने कहा कि जैसी शिक्षा होगी वैसा समाज का स्वरूप होगा शिक्षा अच्छी होंगी तो समाज अच्छा होगा शिक्षा और समाज में गहरा संबंध है शिक्षा उस विकास का नाम है जो शेशवावस्था से  प्रौढ़ावस्था तक होता ही रहता है अर्थात शिक्षा वह क्रम है जिससे मानव अपने को आवश्यकतानुसार भौतिक सामाजिक तथा आध्यात्मिक वातावरण के अनुकूल बना लेता है जिससे समाज स्वयं ही प्रगति करता चला जाता है राजपूत समाज ने भी प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं इस वर्ष 5 जून को जिला स्तर पर विश्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय सुरक्षित है इस अवसर पर संपूर्ण जिले से   समाज  के लोगो की उपस्थिति की विशेष अपील की गई है जिसमें समाज का यह महोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जा सके एवं अन्य बिंदुओं पर समाज की दशा दिशा पर विचार विमर्श जिला स्तर पर किया जाएगा   तथा समाज के उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं में अपने विद्यालय एवं नगर को तथा समाज को गौरवान्वित किया है ऐसे बच्चों को जिला स्तर के इस महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिससे समाज बच्चे भी शिक्षा की ओर प्रेरित होकर सम्मान पाने की लालसा उनके हृदय में जागे समाज की प्रगति के लक्ष्य को पूर्ण करने में सराहनीय योगदान प्रदान करें अंत में जिला राजपूत क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सहित उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ठाकुर प्रशांत सिंह बैस ने इस अवसर पर बैठक में बालू जैवार राजपूत समाज अध्यक्ष वारासिवनी चैन सिंह बैस शैलेंद्र सिंह बैंस अमित सिंह बैस नारायण सिंह बैस सुशांत सिंह चौहान संतोष सिंह चौहान दीप सिंह चौहान श्रीमती अर्चना चौहान वंदना ठाकुर श्रीमती आरती चौहान पल्लवी बैस आदि लोग उपस्थित रहे।  

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular