शिक्षा विभाग कर रहा है बच्चो के साथ ऑख मिचौली नही है सरकार को खबर
मामला यूपी के जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी सब्जी मंडी के पास बने उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल कैई क्लासरूम जर्जर हालत में आज सुबह स्कूल के लिंटर की छत से प्लास्टर गिरने से स्कूल में पढ रहे बच्चे बाल बाल बचे नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा मौके पर मुआयना करने पहुंचे मीरगंज विधायक ,एसडीएम, बीएसई कैई प्रशासनिक आला अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय में स्कूलों के छात्र-छात्राओं की अच्छी पढ़ाई और स्कूल के कायाकल्प के लिए धनराशि भेजी जा रही है उसके बाद भी
फतेहगंज पश्चिमी उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कायाकल्प द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया अधिकतर कैई कमरे जर्जर हालत में कई क्लासरूम के लिंटर की छत के प्लास्टर टूटे पड़े हैं है ना ही स्कूल में रंग रोगन का कार्य कराया गया है
सबसे बड़ी बात चौंकाने वाली यह है कि इस छोटे हैं प्राथमिक विद्यालय स्कूल में 33 अध्यापक अध्यापिका है जबकि और स्कूलों में मात्र एक या दो अध्यापक की स्कूल चला रहे हैं यह सोचने का विषय हैजानकारी के मुताबिक कुछ लोगों का कहना है कि शहर से पास होने के कारण कुछ लोग अपनी सेटिंग कर इस स्कूल में ट्रांसफर करवा लेते हैं,